148 साल पुराने 12 मेल में लगी आग दीवार तोड़कर रात भर बुुझाते रहे शाहजहानाबाद में 148 साल पुराने इतिहासिक 12 महल में मंगलवार दोपहर आग लग गई के एक हिस्से में लकड़ी की चौखट दरवाजे बल्लियां और ढेर सारे गद्दे रखे थे ताला लगा होने से फायर ब्रिगेड की टीम के अंदर जाना मुश्किल हो रहा था इसलिए टीम में दीवारें तोड़कर पानी की बौछार शुरू की करीब 8 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका लकड़ी में आग लगाने लगने से लपटें काफी ऊंची पूछ रही थी पानी पढ़ते हैं फायर ब्रिगेड का शक है आग लगाना किसी की शरारत भी हो सकती है क्योंकि महल काफी समय से बंंद और इसमें बिजली कनेक्शन नहीं है