व्यापम में ना तो चयनित आरक्षित उम्मीदवार बताएं और न कट आूफ परीक्षा का दूसरा चरण बाकी इसलिए चयन सूची और कट ऑफ जारी नहीं व्यापम के चार दावे जो खुद सवालों में घिर गए पुलिस विभाग को 6000 पदों के विरुद्ध प्रथम चरण में 30000 अभ्यार्थियों की लिस्ट दी है पूरी लिस्ट आरक्षण के आधार पर क्यों नहीं रेंडम लिस्ट बनाई गई जिससे यह पता नहीं लगाया जा सके की मेरिट में कौन ऊपर है कौन नीचे मेरिट जारी नहीं करने के पीछे तर्क क्या है चैन का आधार क्या रहा प्रथम चरण के रिजल्ट में कांटा ऑफ नहीं बताया जाता है 2014 जून 2017 की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में भी ऐसा ही किया था