घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए फ्लैट बन रहे अब तक छह हजार में से 15 से तैयार श्रीनगर से बालटाल जाते वक्त रास्ते में गांदेरबल पड़ता है यहां कश्मीरी पंडितों के लिए प्रधानमंत्री विकास पैकेट में नौकरी पाने वाले लोगों को कबाड़ कैंपस में बसाने की योजना है इस प्रोजेक्ट में के तहत घाटी में अलग-अलग जगहों पर विस्थापित कश्मीरियों के परिवारों को बसाने की योजना है पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी अब्दुल मजीद बताते हैं कि यहां 12 टावर पर काम चल रहा है 56 टावर लगभग तैयार है अगस्त तक आधे से अधिक टावर में लोग रहने लगेंगे हालांकि गांदेरबल की तरह दूसरे इलाकों में निर्माण गति इतनी तेज नहीं है शानदार पल में ही यहां से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर भी 12 टावर प्रस्तावित है