ढाई करोड़ से सड़क बनाई और निगम ने तुरंत खोल देंभदभदा रोड पर सूरज नगर से विशन खेड़ी तक ढाई करोड रुपए से चल रहे सड़क निर्माण में डामरीकरण होने के 1 माह के भीतर ही नगर निगम ने खुदाई कर दी सड़क पर खुदाई होने की जानकारी मिलते ही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी p.w.d. मंगलवार को रात भर थाने में नगर निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा इस खुदाई से लगभग ₹300000 का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है पिछले दिनों नगर निगम ने इसी तरह बिट्टन मार्केट में सड़क पर डामरीकरण होने के तुरंत बाद खुदाई कर दी थी इस मामले में भी पीडब्ल्यूडी ने हबीबगंज थाने में शिकायत की थी पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर भोपाल रीजन संजय मस्के ने कहा कि रोड निर्माण से पहले नगर निगम से समन्वय किया गया था यहां सीवर प्रोजेक्ट चल रहा था पीडब्ल्यूडी ने कोडिनेट करके सीवर लाइन बिछाई हमें पानी की पाइप लाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी दीदी गई जब डामरीकरण हो गया उसके बाद बिना कोई जानकारी दिए खुदाई कर दी गई नगर निगम कमिश्नर बीएस चौधरी कॉल साहनी ने कहा कि कोलार पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन का काम चल रहा है निगम इसे सुधरवा देगा