भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश का प्रदेश के सभी किसानों की ओर से निवेदन है कि 12 फरवरी 2022 को खरीद 2020 एवं रवि 2020-21 की फसल बीमा दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के पात्र किसानों के खाते में राशि का अंतरण किया गया था लेकिन आज दिनांक तक किसानों के खाते में उनके पटवारी हल्के में हुए नुकसान के अनुपात में बहुत ही कम राशि बीमा कंपनी द्वारा डाली गई है कहीं-कहीं तो एक ही पटवारी हल्के में प्रति हेक्टेयर अलग-अलग राशि बीमा कंपनी द्वारा डाली जा रही है इससे यह प्रतीत होता है कि बीमा कंपनी ने फसल बीमा राशि वितरण करने में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचालन मार्गदर्शिका के नियमों को ताक में रखकर अनियमितता की है इसी के साथ संबंधित बीमा कंपनी द्वारा आज दिनांक तक किसी भी जिले को पटवारी हल्के बार शॉर्ट फॉर्म रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई है इससे यह भी प्रतीत होता है कि फसल बीमा दावा राशि करने में बीमा कंपनी ने पारदर्शिता नहीं अपनाई है इसलिए प्रदेश के किसानों में प्राप्त फसल बीमा दावा राशि को लेकर संबंधित बीमा कंपनी के प्रति आक्रोश एवं सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त हो रहा है अतः उपरोक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश श्रीमान से निवेदन करता है कि उक्त दोनों वर्षों की अनुसूचित फसलों के दावा राशि वितरण में पारदर्शिता लाने हेतु प्रत्येक जिले के उपसंचालक कृषि कार्यालय पर पटवारी हल्के बार पूरे जिले की शार्ट कॉल रिकॉर्ड चर्चा की जाए एवं एक प्रति भारतीय किसान संघ जिला इकाई को उपलब्ध कराई जाए साथ ही जिलेवार पात्र किसानों की पटवारी हल्के बार सूची भी सार्वजनिक की जाए