घाटी में जब भी कश्मीरी पंडितों की वापसी हलचल शुरू होती है उनका नर्क अंगार हो शुरू हो जाता है आज तक एक भी मामले में गुनाहगारों को सजा नहीं हो सकी है 25 जनवरी 1998 को कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधिमंडल घाटी में लौटने की संभावनाएं टटोलने श्रीनगर पहुंचा था तब लगा था कि कश्मीरी पंडित जल्द घर लौट आएंगे लेकिन रात में गांधार बल के बंधवा बांद्रा में सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने देश कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी हिंदुओं के इस उजड़े मोहल्ले में रह रही बुजुर्ग महिला बनाती है वह पवित्र शबे कद्र बुजुर्गों की राशि सभी 23 कश्मीरी पंडित हमारे जिया मिले थे हम उनके बिना बेहोश हो गए हैं सामने वाले घर की तरफ इशारा करते हुए कहती है यह घर मोतीलाल का था वापसी करेंगे तो पुलवामा के मार्ग में आतंकियों ने 24 कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी