पति ने छोड़ा तो 230 महिलाओं संग बनाई कंपनी शादी के 8 महीने बाद ₹100000 दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया मगर नई नवेली दुल्हन घाघरा ही नहीं उसमें ससुराल वालों के सामने गुर्जर आने के बजाय अपना कारोबार खड़ा कर लिया क्राफ्ट के सालाना शहर लाख के कारोबार में 230 महिलाएं जुड़ी है यहां महिलाओं को क्राफ्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाता है यह कहानी है घाटशिला की मधुमिता साफ शहर के गोपालपुर मोहल्ला में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक प्रमोद कुमार की बेटी मधुमिता की शादी 2012 में पंडित बंगाल के गोपीबल्लवपुर में हुई थी मगर ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ₹100000 की उनकी मांग पूरी नहीं कर पाई तो शादी के बाद ही ससुराल वालों ने घर छोड़ने पर मजबूर कर दीया मायके लौट कर मधुमिता ने खाली बैठने की बजाय वुडक्राफ्ट का कारोबार शुरू किया