राजस्थान के बाड़मेर जिले की क्या है बूढ़ा ताल ग्राम पंचायत आपको किसी साधारण ग्राम पंचायत से बिल्कुल अलग दिखेगी अत्याधुनिक पंचायत भवन तो सिर्फ एक शुरुआत भर है यहां गांव वालों के मसलों को सुलझाने के लिए तीन-तीन कार्मिक तैनात हैं जो खुद गांव वालों के घर जाकर उनकी समस्या दूर करते हैं मगर यह सब कुछ सरकारी खर्चे पर नहीं होता दरअसल 2020 में ही बनी इस पंचायत में गांव वालों ने सम्मान पूर्वक 80 वर्षीय नोजी देवी को निर्विरोध सरपंच बनाया था ग्रामीणों की इस भरोसे का सम्मान करते हुए नोजी देवी के एन आर आई बेटों ने पंचायत काही कायाकल्प कर दिया 2020 में भी 8 ग्राम पंचायत से अलग कर बूढ़ा तालाब को नहीं नई ग्राम पंचायत बनाया गया ग्रामीण इस बात सर्व सम्मत थे