निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं मे पुनर्नियुक्ति प्रथा समाप्त कर रिक्त पदों पर बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति की जाए
अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्षअरुण वर्मा एवं सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं मे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुनर्नियुक्ति का कड़ा विरोध करते हुए मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय से अनुरोध किया है की निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं मे सेवानिवृत्त के बाद पुनर्नियुक्ति प्रथा समाप्त की जाए और रिक्त पदों पर बेरोजगार युवाओं को नियुक्त किया जाए ।
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्राँताध्यक्ष प्राँताध्यक्ष