एक व्यक्ति के नाम 3 गांव के 28 किसानों की जमीन का पंजीयन समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए हुए पंजीयन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है सेवा सहकारी समिति मर्यादित मृगवास में एक ही व्यक्ति के नाम 3 गांव के 28 किसानों की फसल का पंजीयन हो गया है भाई खेड़ा अगरपुरा और इमलिया गांव के किसानों की फसल का पंजीयन कराने वाले का नाम अरुण शर्मा बताया जाता है मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच दल इन कामों में भेजा किसानों ने कहा हम किसी अरुण को नहीं जानते एक व्यक्ति ने 3 गांवों और 12 सर्वे नंबर में बंटी जमीन की सचिन का पंजीयन अपने नाम कैसे करा लिया इसके लिए अलग-अलग जमीनों की भू राजस्व पुस्तिकाएं चिकनी प्रमाण पत्र आधार आधी दस्तावेज देने होते हैं तहसीलदार ने बताया जांच बाद की गले का पता चलेगा