क्राइम ब्रांच में इन दिनों शहर के उन अपराधियों की परेड चल रही है जो 3 महीने के भीतर जेल से रिहा हुए हैं अफसरों के सामने 76 बिंदुओं के साथ ऐसे हर आरोपी का डोजियर फाइल तैयार किया जा रहा है नाम पता और नाते रिश्तेदारों की जानकारी के साथ 6 सवाल ऐसे भी हैं जिनकी जानकारी पुलिस के तकनीकी रूप से काम आने वाली है इसमें उन्हें यह भी जवाब देना है कि तुम कहां और किसके साथ दारु पीते हो और ऐसा कौन पुलिस वाला है जिससे तुम्हारी अच्छी पहचान है डीसीपी क्राइम अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को केवल जेल रिहाई वालों को बुलाया गया था अब तक ऐसे 162 अपराधियों का डोजियर भरा जा चुका है डोजियर में उनसे 76 तरह के सवाल किए जा रहे हैं इससे किसी भी बदमाश की पूरी कुंडली पुलिस के पास होगी इस दौरान उन्हें यह भी एहसास करवाया जा रहा है कि पुलिस तुम्हारे ऊपर नजर रखे हुए हैं