इन 10 राज्यों में कुल 246 लोकसभा सीटें जो की कुल 543 सीटों की 45 परसेंट है यानी 10 मुख्यमंत्रियों का यह संभावित फ्रंट आदि देश में असर कर सकता है शुरुआती रणनीति राष्ट्रपति चुनाव के लिए गोलबंदी करने की है उसके बाद लोकसभा चुनाव में 10 राज्यों में भाजपा एनडीए को सीधी चुनौती की तैयारी है 10 मुख्यमंत्रियों के फ्रंट का कोई एक नेता नहीं होगा उदाहरण के लिए बंगाल में ममता तेलंगाना में केसरी लाल तमिलनाडु में स्टालिन ही भाजपा के खिलाफ मोर्चा लेंगे