नेपानगर । दिनांक 14-08-2021 बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील के अंतर्गत ग्राम मांडवा में आज गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश जिला कमेटी बुरहानपुर द्वारा बैठक ली गई।
जिसमें गोंड समाज सुधार समिति बीड़ अध्यक्ष नन्हे लाल वारीवा जी एवं गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष पवन कुमार धुर्वे एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अर्जुन सिंह पदराम एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य राम प्रसाद कुबरे जी व परसराम सराठिया सहित विशाल गोंड समुदाय उपस्थित रहे ।
बैठक में विचारों की श्रृंखला में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह पंदराम ने कहा समाज में व्याप्त समस्या गरीबी और शराब के दुष्परिणाम पर चर्चा कर बुराइयों से बचने की सलाह दी गई गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष पवन कुमार धुर्वे नए शिक्षा का महत्व और संगठन की आवश्यकता और महत्व से सामाजिक एकता एक समाज एक रिवाज एक आवाज के साथ गोंड समुदाय को आह्वान किया । समाज में अशिक्षा बेरोजगारी और स्वरोजगार पर भी चर्चा की गई ।
सर्वसम्मति से गोंड समुदाय के उपस्थिति में गोंड समाज महासभा की ग्राम कमेटी मांडवा का गठन भी किया ।
जिसमें श्री मोहन ककोडिया को अध्यक्ष ,सुनील उईके को उपाध्यक्ष, परसराम सराडिया सराठिया को सचिव, संजय उईके को सह सचिव ,शंकर मरपाची को कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य सुभान सिंह ईमने, हरिसिंह उईके, विजय सिंह उईके, मनीष पुषाम, विजय धुर्वे ,अर्जुन इमने के रूप में ग्राम कमेटी का गठन गोंड समाज की सर्वसम्मति से किया गया ।