श्रीलंका में आर्थिक बदहाली के कारण बहुत से लोगों का पलायन शुरू हो गया है तमिलनाडु के रामेश्वरम और धनुष्कोड़ी में 2 नामों में भरकर आए लगभग 16 तमिल शरणार्थी भारत पहुंच गए हैं इनमें लगभग 10 महिलाएं और बच्चे हैं पुलिस ने इन शरणार्थियों को फिलहाल मंडपम शिविर में रखा है शरणार्थी गजेंद्र कहना है कि श्रीलंका में राजपक्षे सरकार की नीतियों के कारण वहां आवश्यक चीजों की किल्लत है हम लोग वहां भूखे मर जाते मंदी के कारण श्रीलंका में काम धंधे नहीं बचे हैं विधवा डोरी का कहना है कि कई लोग अब श्रीलंका से भारत भारत आने वाले हैं शरणार्थी मेरी ने कहा कि भारत में हमें कम से कम खाना तो मिल जाएगा तटरक्षक बलों ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में लगभग 1000 साथी आ सकते हैं