अब्दुल्लागंज वन मंडल के अंतर्गत बनी प्राणियों की मौत का ताजा मामला बुधवार को सामने आया यहां चिकलोद मीट में करीब 4 साल के भालू का शव नाले के पास पड़ा मिला ग्रामीणों के सूचना देने पर वन मंडल अधिकारी विजय कुमार के साथ चिकलोद बीट और स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की नियम रिपोर्ट में करंट लगने से भालू की मौत होना बताया जा रहा है करंट की बात सामने आने के बाद बनावला सक्रिय हो गया है अगले को गुरुवार को सूचना मिली कि बुखार गांव के दो युवकों ने खेत में करंट लगाया था इसी की चपेट में आने से बालू की मौत हो गई इसके आधार पर हमले में उन दोनों को हिरासत में ले लिया आरोपियों ने खेत में खड़ी फसल बचाने के लिए करंट लगाया था