सीहोर | अखिल राजगोंड महासभा भारत वर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीलकरन राज ठाकुर{ नीलू भैया}, आर के इनवाती {सूर्या भैया} के नेतृत्व में आदिवासी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर थाना शाहगंज जिला सीहोर का घेराव किया जा रहा था, पुलिस प्रशासन और प्रशासन दहशत में अनान फानन में रास्ते में ही समझौता करने को तैयार हों गई और पीड़ित संतराम उइके को सहायता और आईपीसी की धाराओं के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया, साथ में प्रदेश अध्यक्ष उन्नतशील आदिवासी युवा महासभा बलवंत जमोद बंटी, कमलेश सहित आदिवासी समाज के युवा कार्यकर्ता की मौजूदगी में पीड़ित को न्याय दिलवाने के लिए शासन प्रशासन को घुटने टिकवा दिये, और कार्यवाही के लिए मजबूर कर दिया ।
तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर एसडीएम बुधनी एसडीओपी पटेल बुधनी जिला सीहोर थाना प्रभारी शाहगंज कुलस्ते जी, थाना प्रभारी नसरुल्लागंज कुमरे जी, तहसीलदार बुधनी मैं तत्काल कार्यवाही की और सभी युवाओं को अवगत कराया कि बुधनी क्षेत्र में अब कोई भी आदिवासी परिवार के साथ अन्याय नहीं होगा |