[21:28, 3/24/2022] Loktanra: भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट दीपक दीप जी
आम भारतीय पार्टी मध्यप्रदेश में जब उदय हुआ था तभी कहा था कि मध्यप्रदेश में हम शराब को खत्म कराने का काम करेंगे पहला
आम भारतीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आम भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी होंगे मुख्य अतिथि इस आंदोलन के
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा यह आंदोलन मध्यप्रदेश को खुशहाल प्रदेश बनायेगा
मध्यप्रदेश में हजारों युवा
बेरोजगार की कगार पर नशे में धुत है शराब की वजह से पारिवारिक क्लेश आत्महत्या ए एक्सीडेंट चोरी डकैती अपरहण माताएं बहने सुरक्षित नहीं है हर एक युवा चाहता है कि हमारा मध्यप्रदेश खुशहाल प्रदेश हो रोजगार हो लेकिन सरकार रोजगार पर वैकेंसी शिक्षा पर कोई ध्यान आकर्षित नहीं कर रही मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा था कि हम मध्य प्रदेश में शराब को लेकर आंदोलन करेंगे लेकिन आज एक पत्थर फेंक कर यह साबित कर दिया कि मध्यप्रदेश में शराब की आवश्यकता नहीं है मध्यप्रदेश में आज किसान पीड़ित है हजारों उद्योगपतियों के कर्ज माफ हो गए लेकिन किसानों की सुध किसी ने नहीं ली
मध्य प्रदेश का युवा लगातार शिक्षा से वंचित हो रहा है वैकेंसी नहीं निकल रही उम्र बढ़ती जा रही है और युवा बेरोजगार की कंगार पर खड़ा है मध्य प्रदेश की मातृशक्ति आज आपने प्रदेश में कदापि सुरक्षित नहीं है अपने आपको मामा करवाने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी किसानों की मातृशक्ति की युवाओं की क्यों नहीं बात करते हमारे देश के युवा नशेड़ी बन जाएंगे बेरोजगार बन जाएंगे तो हमारा देश मजबूत कैसे होगा इसको लेकर आम भारतीय पार्टी मध्यप्रदेश में जबलपुर से इस आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में शराब मुक्त मध्य प्रदेश बने हर युवा रोजगार मैं व्यस्त हो जिससे वह नशा की ओर अग्रसर नहीं हो आज हजारों कैस शराब के कारण पति-पत्नी माता पिता भाई भाई मैं लड़ाई करने वाली है शराब जो कि आज हजारों परिवारों को खत्म कररही है
फाइलें कोट कचहरी में है शराब की वजह से लगातार कैश चल रहे
आज सब्सिडी सरकार अपने फायदे के लिए फिल्मों में दे रही है शिक्षा में क्यों नहीं दे रही बच्चों की फीस क्यों नहीं माफ कर रही प्राइवेट स्कूलों की फीस सरकार को भरना चाहिए बिजली के बिल माफ किए लेकिन किसानों के जो बिल थे जो फसल के टाइम पर कनेक्शन लेते है वह माफ क्यों नहीं किए जा रहे हैं
शराब के कारण ग्वालियर अंचल में कई परिवारों की मृत्यु हो चुकी शराब पीने से खुलेआम शराब यूरिया के खाद से बनाई जा रही है जिससे कई परिवारों के सदस्यों की मौत हो गई सरकार इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है अगर शराब अच्छी चीज है तो फिर सरकार इसकी अच्छाई को क्यों नहीं बता रही
मध्यप्रदेश में आम भारतीय पार्टी का उदय हुआ हैवह सत्ता के लालच या विधायक सांसद बनने के लिए नहीं हुआ है आम भारती पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह प्रतिज्ञा ली है कि हम पहले मध्य प्रदेश को शराब मुक्त मध्य प्रदेश बनाएंगे युवाओं को रोजगार देंगे उनके हक के लिए लड़ेंगे और उन्हें रोजगार दिलवाने का काम करेंगे मध्यप्रदेश में कोई भी किसान आत्महत्या नहीं करेगा आम भारतीय पार्टी उनकी लड़ाई को लड़ेगी
मध्य प्रदेश 5 और 10 साल की बच्चियां सुरक्षित नहीं है मातृशक्ति मार्केट में रात के 9:00 बजे तक शॉपिंग नहीं कर सकती उन्हें डर लगा रहता है कि घर चलो नहीं तो लूट पात हो जाएगी छेड़छाड़ हो जाएगी इसका गवाह मध्य प्रदेश के हजारों थाना में केस दर्ज है
आम भारतीय पार्टी मध्य प्रदेश के हर समाज के संगठन के लोगों से आहवान करती है आप सब लोग आम भारतीय पार्टी का साथ दें हमें आप वोट ना दें लेकिन आप हमें अपना सपोर्ट दें जिससे हर समाज के युवा नशा मुक्त होंगे और रोजगार की ओर अग्रसर होंगे।
[21:28, 3/24/2022] Loktanra: कॉलेज और परीक्षा माफिया सांठ गांठ के चलते शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़
प्रोफेशनल बोर्ड हमारे यहां की छवि स्वच्छ और साफ है परंतु सर्व धर्म कॉलेज गवालियर में परीक्षा में उच्च स्तरीय गड़बड़ी चल रही है परीक्षा में पास कराने की पूरी गारंटी दी जा रही है इसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया जाता है अपनी आंखों से कंप्यूटर सिस्टम पर 115 अंक देखो और इसके बाद पचास परसेंट पैसे तो और पचास परसेंट परिणाम आने के बाद इस प्रकार की जानकारी मिल रही है
सौरभ शर्मा द्वारा आज प्रकाश नाथ बोर्ड में आवेदन पत्र दिया गया और जांच की मांग की गई और कहा कि इस प्रकार की गड़बड़ी और भी कॉलेज में हो चल रही है
सविधान कॉलेज कि जल्द ही ब्लैक लिस्ट में जोड़ा जाए और इस पर उचित जांच की जाए इस फर्जीवाड़ा में जो भी अधिकारी गाने सम्मिलित है उन पर उचित कार्रवाई की जाए
इस परीक्षा सेंटर की जल्दी से जल्दी जांच की जाए