रेलवे ने दिव्यांग गंभीर बीमारी से पीडित लोगों छात्रों समेत चार श्रेणियों को छोड़़कर अन्य सभी श्रेणी के किराए में दी जा रही छूट खत्म कर दी है। 60 साल कके अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को किराए में 50% रियायत भी खत्म कर दी गई है रेलमंत्री अजमानी वैष्णव ने संसद में बताएं टिकट में रियायत देने से रेलवे पर भारी लागत बढ़ती है इसलिए सीनियर सिटीजन समेत सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए रियायत ए बढ़ाना फिलहाल सही नहीं है उन्होंने कहा रेलवे की घटती कमाई को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है