पिछले तीन दिन से प्रदेशभर से आए ओबीसी चयनित शिक्षक भाजपा सरकार से न्याय मांग रहे है, लेकिन भाजपा सरकार का या संघठन का कोई भी व्यक्ति सामने नही आया इन्हें न्याय दिलाने और न ही इनकी बात सुनने उलटा पुलिस प्रशासन इन्हें एक जगह से दूसरी जगह धकेलने का काम कर रहा है ।
समाजवादी पार्टी लगातार ओबीसी वर्ग के साथ खड़ी है लगातार तीन दिन से समाजवादी पार्टी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष यश भारतीय इन चयनित शिक्षको के आंदोलन में शामिल हो रहे है , आज भी समाजवादी पार्टी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष यश भारतीय के साथ पूर्व विधायक डॉ सुनीलम जी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरगोविंद चौकसे जी , समाजसेवी अधिवक्ता आराधना भार्गव जी ने प्रदर्शनकारियों के बीच पहुँचकर उनकी मांगों का समर्थन करते हुए आयुक्त अभय वर्मा जी (आईएएस) से मुलाकात करते हुए लिखत जवाब मांगा की क्यों इन चयनित शिक्षकों के लिए नियुक्ति आदेश जारी हो रहे है जिसपर शाम तक लिखित जवाब देने की बात आयुक्त महोदय ने की लेकिन आज शाम तक लिखित जवाब नही दिया है ।
यश भारतीय ने बताया कि समाजवादी पार्टी आंदोलनकारियों के साथ खड़ी है और कि लड़ाई को निर्णायक भूमिका तक ले जाएगी ।
संदीप शर्मा
प्रदेश उपाध्यक्ष
समाजवादी पार्टी मप्र
युवजन सभा