उमरिया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के मानपुर और अनूपपुर जिले में हुई दुखद दुर्घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि उमरिया जिले के मानपुर निवासी तीन युवकों की पिकनिक मनाने के दौरान रमदहा वॉटर फॉल एवं अनूपपुर जिले की सीतापुर रेत खदान में तीन मासूमों की डूबने से मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने दोनों दुर्घटनाओं को दुखद बताते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनो को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री चौहान ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित परिवारों की आवश्यक सहायता के निर्देश दिए हैं।