डिंडौरी: गाड़ासरई के बरगांव में दसवीं परीक्षा देकर घर रहने आई छात्रा ने लगाई फांसी
गाड़ासरई थाना क्षेत्र के बरगांव में आज शाम पांच बजे नाबालिग छात्रा ने अज्ञात कारण के चलते घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुट गई है।थाना प्रभारी स्वाति शर्मा ने बताया कि बरगांव में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
परिजनों ने जानकारी में बताया कि डिंडौरी में अपनी बड़ी मां के साथ रहकर पढ़ाई करती थी। दसवीं के पेपर समाप्त होने के बाद छुट्टी में घर आई हुई थी। किसी को जानकारी नहीं लग पाई की किस वजह से फांसी लगा ली। गाड़ासरई थाना से ए एस आई मनमोहन सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीण खम्परिया, महिला आरक्षक रंजीता द्वारा पंचनामा तैयार कर शव को फंदे से निकलवाया गया है।