बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत पनपथा कोर के झलवार बीट में गुरुवार की दोपहर बाद तकरीबन तीन बजे बीट क्षेत्र झलवार कोर के पिपरी वाह क्षेत्र में बाघिन के हमले प्रहलाद पिता बेनी सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी झलवार की मौत हो गई है बताया जाता है कि मृत वृद्ध घटना स्थल के करींब अपने साथियों के साथ मवेशी चरा रहा था,तभी बाघिन ने उस पर हमला कर दिया के हमले में चरवाहे की मौत हुई है,हमले के दौरान साथियों ने देर तक जोर जोर से चिल्लाया और बचाने का प्रयास किया,पर टाइगर तब तक हमला करता रहा,जब तक उसकी मौत नही हो गई।
मौके पर पंहुचा अमला।
गुरुवार की दोपहर करींब 3 बजे इस दर्दनाक हादसे की जानकारी के बाद पार्क अमला मौके पर पहुंचा है,और आगे की कार्यवाही शुरू की गई है,ग्रामीणों ने बताया है कि पनपथा कोर से सटे वन क्षेत्र में दो बाघों की लगातार मूवमेंट है,जिसमे एक मादा बाघिन के साथ उनके क़ई शावक भी होते है,कयास लगाये जा रहे है कि इस दर्दनाक हादसे के पीछे फीमेल बाघ होगी,जो अपने शावकों की सुरक्षा को देखते मृत चरवाहे पर हमला बोली है।विदित हो कि घटना स्थल झलवार बीट बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पनपथा कोर का क्षेत्र है।
पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
बाघ के हमले से चरवाहे की मौत की घटना की सूचना के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पंहुची और घटनास्थल पर ही मृतक चरवाहे का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।