गौंडी भाषा संरक्षण संवर्धन प्रकोष्ठ, मप्र के द्वारा आयोजित गौंडी भाषा-लिपि वार्षिक लिखित परीक्षा परिणाम का प्रमाण पत्र 9 अगस्त 2021 को दिया गया

————०००००————-
गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती जी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि (गोंडी भाषा संरक्षण संवर्धन प्रकोष्ठ ) मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु संजू वाडीवा के द्वारा जूम एप्स के माध्यम से प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एम आर उइके,प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत मरावी जी व अन्य निरंतर गोंड समाज की समृद्ध शाली गोंडी भाषा लिपि संस्कृति, रुढ़ी प्रथा परंपराएं आदि जो वर्तमान में विलुप्त होने की कगार पर हैं ,के संरक्षण संवर्धन के लिए विगत वर्षों से जूम एप के माध्यम से गोंडी भाषा क्लास प्रारंभ कर कार्य कर रहे हैं।

तिरू. संजू वाडीवा के द्वारा गोंडी भाषा लिपि के प्रचार-प्रसार के लिए व्हाट्सएप में लगभग 35 ग्रुप एवं फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप जिसमें संपूर्ण भारत के विभिन्न प्रदेशों में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा झारखंड, बिहार आदि से लोगो को जोड़कर के लगभग 8 साल से सीखने-सिखाने का प्रयास कर रहे हैं ।
तिरु. संजू वाडीवा के द्वारा गत वर्ष मई 2020 से प्रतिदिन रात 9ः00 बजे से 11:00 बजे तक जूम एप्स क्लास में लोगों को जोड़ करके गोंडी भाषा लिपि सीखने-सिखाने का प्रयास कर रहे हैं। जूम एप्लीकेशन के माध्यम से गोंडी भाषा-लिपि क्लास में विशेष रुप से तिरु. एमआर उईके, तिरु. बसंत मंडावी, तिरु.हीरालाल पेंद्रो, तिरू. हंसराज गोंड़, तिरू.आधार सिंह कुमरे, तिरू. तिरू. जय सिंह धुर्वे एवं अन्य भाषा के जानकारों का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहता है । गोंडी भाषा संरक्षण संवर्धन प्रकोष्ठ मप्र के द्वारा गोंडी भाषा लिपि सीखने वालों के मूल्यांकन करने गत वर्ष साप्ताहिक एवं मासिक परीक्षा ली गई । पहली बार 1-2 जून 2021 को गोंडी भाषा लिपि वार्षिक परीक्षा ली गई । गोंडी भाषा लिपि सीखने-सिखाने वालों की जांच एवं मूल्यांकन के लिए समय-समय पर परीक्षा भी आयोजित की जा रहीं है।

इसी तारतम्य में विगत दिनों जूम एप्स क्लास के माध्यम से गोंडी भाषा लिपि सीखने वाले प्रतिभागियों की परीक्षा ली गई, जिसमें शामिल मध्यप्रदेश से 44, महाराष्ट्र से 4, छत्तीसगढ़ से 12, उत्तरप्रदेश से 3 कुल 63 सगाजनो ने पेपर हल किया। पेपर का मूल्यांकन पश्चात परिणाम घोषित होने पर मध्यप्रदेश भोपाल से तिरू. बसंत मरावी ने प्रथम स्थान, उत्तरप्रदेश जौनपुर से तिरु हंसराज गोंड ने द्वितीय स्थान, महाराष्ट्र मुंबई से तिरु तिरु हीरालाल पेंद्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती सहित समस्त कमेटी- प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने गोंडी भाषा संरक्षण संवर्धन प्रकोष्ठ मप्र के प्रदेश अध्यक्ष तिरु संजू वाडीवा के नेतृत्व में ,प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु एम आर उइके ,प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत मरावी, जूम क्लास में विशेष सहयोगी तिरू. हीरालाल पेंद्रो, तिरु. हंसराज गोंड़, तिरू. आधार सिंह कुमरे, गोंडी लिपि को डिजिटल बनाने के लिए प्रयासरत तिरु. राजेश धुरिया जी आदि द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए समस्त प्रतिभागियों व प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सगाजनो को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी एवं परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देने की घोषणा की गई थी।

9 अगस्त विश्व मूलनिवासी दिवस पर प्रमाण पत्र देना था लेकिन इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त तिरु बसंत मरावी कार्यक्रम में आने में असमर्थ होने पर गोंडी भाषा संरक्षण संवर्धन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तिरु. कुंजाम सिंह वाडीवा (संजू) एवं कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु.एम.आर.उईके जी के द्वारा तिरु. बसंत मरावी के निवास पर जाकर जूम क्लास में उपस्थित विद्यार्थियों के समक्ष तिरु. बसंत. मरावी जी एवं इस परीक्षा में शामिल तिरु आधार सिंह कुमरे जी को प्रशस्ति पत्र अंकसूची प्रदान किया गया एवं परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से उनका प्रमाण पत्र भेजा गया उपस्थित तिरु. बसंत मरावी जी सपत्नी एवं तिरु आधार जी कुमरे जी एवं सभी परीक्षार्थियों को बधाई दिए एवं जूम क्लास के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए एवं गोंडी भाषा-लिपि को ज्यादा से ज्यादा सीखने-सिखाने लिए आवाहन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *