हरदा । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सोमवार को टिमरनी ब्लॉक के ग्राम पोखरनी मे गोंड समाज महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला अध्यक्ष दिनेश इवने ने बताया इस मौके पर ग्राम इकाई के अध्यक्ष मुकेश धुवै कोषाध्यक्ष राजेश उइके उपाध्यक्ष रमेश इवने रवि इवने रुदलाई युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद कुमरे महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर तहसील अध्यक्ष दयाराम उइके सिराली।
इस अवसर पर युवाओं को प्रेरित किया कि शिक्षित बनकर सामाजिक उत्थान कि दिशा में कार्य करे साथ ही सब मिलकर नशा मुक्त्त समाज का संकल्प लेने का आह्वान किया तिरू इवने ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर ग्राम पोखरनी मे गोंड राजाओं और हमारी समाज का इतिहास भी आरंभ से ही गोरवशाली रहा हैं लेकिन नई पीढी व समाज के कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है इस कारण हम अपने ही प्रेरणादायी इतिहास से प्रेरित नहीं हो पाते है।
इसलिए जरुरी है कि समाज का युवावर्ग इतिहास को पढें और उससे मार्गदर्शन लेकर समाज हित मे कार्य करें तभी सही मायने में सामाजिक विकास की परिकल्पना साकार होगी।