खंडवा आरएनएन खंडवा के देश गांव निवासी किसान के बेटे प्रवीण राठौर को आयकर विभाग में तीन सौ का नोट की ट्रांजैक्शन को लेकर नोटिस दिया है ये नोटिस मिलने के बाद से किसान के बेटे होश उड़े हुए हैं युवती खातों से 300 करोड़ की ट्रांजैक्शन का हिसाब पूछा गया है क्योंकि जिन खातों से ट्रांजैक्शन हुआ है वह आधार पैन कार्ड से खोले गए थे नोटिस पढ़कर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई बाद में उसे लगा कि उसके दस्तावेजों का गलत उपयोग हुआ है इस मामले में खंडवा एसपी इंदौर कमिश्नर से शिकायत की गई है