यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले नाटो के सदस्य पोलैंड की सीमा तक पहुंच गए पश्चिमी यूक्रेन में पोलैंड की सीमा से 35 किलोमीटर दूर या पूर्व सैनिक पर उसने 30 मिसाइलें दागी इसमें 35 मौतें हुई 100 से ज्यादा जख्मी घायल हैं इस सैन्य अड्डे पर नाटो सेनाओं की ट्रेनिंग होती रही है उसके विदेश मंत्री सरगेई रायबकोव ने धमकी दी है कि पश्चिम के सैन्य शिपमेंट को भी निशाना बनाएंगे इस बयान के बाद रूस नाटकों में टकराव बढ़ गया मोदी ने की बैठक सुरक्षा में एडवांस टेक्नोलॉजी पर जोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में रूसी युद्ध युद्ध के हालात और भारत पर उसके असर पर चर्चा की मोदी ने रक्षा क्षेत्र में आधुनिकतम टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भरता लाने पर जोर दिया पीएम ने यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखर अप्पा के शव को भारत लाने के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए युद्ध के चलते यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास को राजधानी कीव ने से अस्थाई तौर पर पोलैंड शिफ्ट कर दिया गया है