राजधानी में 209 कालोनियों को वैध करने की कवायद शुरू हो गई है शनिवार को नगर निगम ने 77 कॉलोनी की लिस्ट जारी करें इन्हें वेद करने के संबंध में लोगों से दावे आपत्ति मांगे हैं इसे 26 मार्च तक नगर निगम के बिल्डिंग परमिशन शाखा में पेश किया जा सकता है दावे आपत्ति की सुनवाई के बाद इन कालोनियों को वैध कर दिया जाए उन कालोनियों को वैध करने से स्थानीय रहवासियों को विकास शुल्क जमा करना पड़ेगा इससे यहां के लोग अपनी प्रॉपर्टी पर बैंक लोन भी ले सकेंगे इसके साथ ही कॉलोनी में प्रॉपर्टी की वैल्यू ही पड़ जाएगी पहले इन दोनों की कॉलोनी होगी 23 जोोन 1 सावन नगर हलालपुर सूरज नगर एयरपोर्ट रोड सत्य साईं कॉलोनी बेरागढ़ कला जॉन 3 शारदा नगर नारियलखेड़ा जोन 4 रंभा नगर जॉन 10 सुभाष कॉलोनी सेमरा कला