प्रकाशनार्थ
निगम मण्डलो के सेवानिवृत कर्मचारियों की बैठक 13मार्च को
सेवानिवृत्त अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा ने बताया की निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के आधिकारियों कर्मचारियों की साधारण सभा का आयोजन दिनांक13-3-2022
को दोपहर 12.30बजे चिनार पार्क भोपाल में किया गया है जिसमे आय व्यय प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही प्रांतीय, संभागीय जिला स्तर के पदाधिकारी नियुक्त करने पर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी जिसमे सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उपस्थिति अति महत्वपूर्ण है ।
अतः प्राँताध्यक्षअनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं सार्वजनिक उपक्रमों के सेवानिवृत्त आधिकारियों कर्मचारियों से अनुरोध किया है की बैठक में उपस्थित रहकर साधारण सभा को सफल बनाएँ ।
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्राँताध्यक्ष महासचिव