सागर । मध्यप्रदेेेश के सागर में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सर्वप्रथम बड़ा देव जी की पंच कलश स्थापना कर बड़ादेव मठ से बाइक रैली निकाली गई जो मकरोनिया सिविल लाइन गोपालगंज बस स्टैंड होते हुए सिविल डॉ हरिसिंह गौर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं मकरोनिया में अवंती बाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, 10 वीं बटालियन गेट पर सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के कर वापिस आयोजन स्थल पर रैली का स्वागत भीम आर्मी के अध्यक्ष द्वारा किया गया और गोंड समाज महासभा कमेटी द्वारा सभी युवाओं का जो रैली में सम्मिलित हुए उनका हल्दी से पुष्पा माला से स्वागत किया गया ।
इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत कर सैला नृत्य एवं उद्बोधन उसके उपरांत करो ना जो समाज के स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग नगर निगम में अपनी सेवा देकर समाज की सेवा की ऐसे योद्धाओं को गोंड समाज महासभा द्वारा क्रोना योद्धा का सा सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।
इसके पश्चात भंडारा आयोजन किया गया 8:00 बजे शाम को बड़ा देव जी की सुमरनी कर कार्यक्रम स्थगित किया गया कार्यक्रम में पधारे देवरी ब्लॉक रहली ब्लॉक ब्लॉक कमेटी खुरई ब्लॉक कमेटी जैसीनगर ब्लॉक कमेटी सागर ब्लॉक कमेटी बंडा ब्लाक राहतगढ़ ब्लॉक कमेटी एवं पूरे जिले आई हुई सगा समाज एवं अधिकारी कर्मचारी बुद्धिजीवियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।