मुख्य मंत्री की घोषणा से निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों क्या मिला

आशीर्वाद नगर संघर्ष समिति ने जनसुनवाई के माध्यम जिलाध्यक्ष महोदय को ज्ञापन सौंपा

  आशीर्वाद नगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरुण वर्मा एवं महासचिव अखिलेश दुबे ने बताया कि आशीर्वाद महिला गृह निर्माण समिति द्वारा 25वर्ष बाद भी प्लाट धारकों से विकास कार्य की राशि जमा कराने के बाद भी नाथू बरखेड़ा स्थित आशीर्वाद नगर कालोनी का विकास कार्य नही कराने के कारण जनसुनवाई के माध्यम से जिलाध्यक्ष महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसे कार्यवाही हेतु सहकारिता विभाग को अग्रेषित किया गया है यदि अब समिति प्रबन्धन द्वारा विकास कार्य नही कराया गया तो सर्वप्रथम मान्य. विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी एवं थाना प्रभारी रातिबड को अवगत कराकर वैशाली नगर स्थित समिति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा जनसुनवाई के समक्ष विरोध दर्ज कराने वालों में ओम प्रकाश दुबे (मोना) जयराम सिंह संगीता श्रीवास्तव श्रीमती वर्मा महेश सिंह सुजाता ठाकुर सहित अनेकों प्लाटधारक शामिल थे  मुख्य मंत्री की घोषणा से निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों क्या मिला?शासकीय कर्मचारियों के साथ निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को लाभ दिया जाए

सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्षअनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया की हमेशा निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों आधिकारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है इस बार भी निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है क्योंकि जब जब कर्मचारीयों हितों में घोषणा की जाती है तोएक ओर जहाँ राज्य शासन के शासकीय कर्मचारियों को उसका लाभ तत्काल मिलने लगता हैवहीं दूसरी ओर निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को इसके लिए संघर्ष जैसे धरना प्रदर्शन आन्दोलन आदि करना पड़ता है तब कहीं जाकर कुछ निगम मण्डलों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिल पाता है अधिकांश निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं को इसके लिए वर्षो इंतजार करना पड़ता है आज भी कई निगम मंडल सहकारी हैं जहाँ पर सातवाँ वेतन मान एवं सेवानिवृत्त आयु में वृध्दि के लिए इंतजार करना पड़ रहा है ऐसी स्थित में की गई घोषणाओं का स्वागत कहाँ तक न्याय संगत है क्योंकि कुछ हमारे साथी मुख्य मंत्री महोदय की घोषणा के स्वागत करने में लगे हैं जो कहाँ तक उचित है अतः मान्य. मुख्य मंत्री महोदय से विनम्र आग्रह है की जब भी कोई भी कर्मचारी हित में घोषणा की जाए उसमे निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं को भी लाभ दिया जाएगा इस का अवश्य उल्लेख किया जाए

अनिल बाजपेई       अरुण वर्मा
    प्राँताध्यक्ष           प्राँताध्यक्ष
एम्प.फेडरेशन।      उपक्रम संघ

अरुण वर्मा अखिलेश दुबे
अध्यक्ष महासचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *