अन्ना नगर मस्जिद के सामने सोमवार दोपहर तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने स्कूटी सवार दो छात्राओं की जान ले ली टक्कर के बाद लोडिंग महान के अगले हिस्से में स्कूटर फस गया ड्राइवर ने बस कर फरार होने की फिराक में रफ्तार बढ़ाई तो छात्राओं की स्कूटर भी कुछ मीटर तक रह सकती चली गई छात्राओं में से एक की बड़ी बहन का सोमवार को जन्मदिन था हादसे के वक्त दोनों एक स्कूटर पर थी और उनके चार अन्य सहेलियों दो अलग-अलग स्कूटर पर थी सभी जन्मदिन मनाने जा रही थी गोविंदपुरा पुलिस ने सीमेंट की बोरियों से लगा वाहन जप्त कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे यह हादसा 16 वर्षीय कीर्ति यादव और 14 वर्षीय रिया के कार्ड के साथ हुआ