नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण ने गिरफ्तारी के बाद पढ़ने के लिए श्रीमद्भगवद्गीता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है अग्रिम जमानत अर्जी नामंजूर होने के बाद रविवार को उन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था सोमवार को विशेष कोर्ट ने चित्रा को 7 दिन की सीबीआई रिमांड में भेजा सीबीआई ने कोर्ट को बताया चित्रा जांच में सहयोग नहीं कर रही है शनिवार को ही उनका ना सामना उनके पूर्व सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम योगी से कराया लेकिन उन्होंने पहचानने में से मना कर दिया ज्यादातर सवालों के जवाब में उन्होंने मानसिक तनाव होने और कुछ याद ना आने की बात दोहराई है सीबीआई ने पूछताछ में सीएफएसएल के मनोवैज्ञानिक की भी मदद ली है उनके घर की तलाशी भी ली है आनंद को पहले ही गिरफ्तार किया गया है सीबीआई का दावा है कि आनंद ही होगी है