इस महीने कि सैलरी नहींं मिली शहर के 6 हजार 321 सरकारी कर्मचारियों कि सैलरी रोकी

7 मार्च भी गुजर गया लेकिन राजधानी के 6321 सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को इस महीने की सैलरी नहीं मिली है वेतन ना मिलने की बड़ी बजे डीडीए द्वारा पिछले 4 महीने से सरकारी अफसरों और कर्मचारियों की ई सर्विस बुक अपडेशन का काम समय पर नहीं करना है यह मामला संभागायुक्त गुलशन बामरा तक पहुंचा तो उन्होंने निर्देश दिए कि जब तक डिपार्टमेंट में सौ परसेंट प्रोफाइल अपडेट नहीं होती तब तक वेतन नहीं बांटा जाए सोमवार शाम तक भोपाल के जिला कोषालय में रजिस्टर्ड 19362 अफसर कर्मचारियों में से 14747 की प्रोफाइल अपडेट हो गई है 4614 की प्रोफाइल अपडेट होना बाकी है बावजूद इसके सोमवार शाम तक 6321 कर्मचारी और अफसरों को सैलरी नहीं मिली है इसमें सबसे ज्यादा 5460 शिक्षक हैं गांधी मेडिकल कॉलेज के 248 और कर्मचारी के अलावा कलेक्टोरेट के कुछ कर्मचारी शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *