जग के 11 दिन यूक्रेन के मारियो फूल हार की भूमि के नागरिकों को निकालने के लिए मानवीय कॉरीडोर बनाने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नहीं रही इसके बाद रूस समर्थ समर्थित अलगाववादियों और यूक्रेन के नेशनल गाने एक दूसरे पर कॉरिडोर नहीं बनने देने के आरोप लगाए हैं रविवार को भी की बुखार की समेत अन्य शहरों में रूसी हमले जारी रहे साथ ही इनमें नागरिकों पर हमले का दावा भी किया गया है वही खाल की में यूक्रेन सेना ने रूसी उपकरणों की यूनिट पर कब्जा जमा लिया है अब रूस पर पश्चिमी देशों की पाबंदियों का असर दिखने लगा है कई शहरों में लोग थोक में खाने का सामान खरीदना है इस वजह से ब्लैक मार्केटिंग होने लगी है इसे देखते हुए सरकार ने रिटेलर्स के लिए लिमिट तय कर दी है रूसी सेना ने विनीत किया के सिविल एयरपोर्ट का दावा कर दिया।