मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंहगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन (पानी की बौछार) का इस्तेमाल किया। पुलिस ने इस मामले में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और लगभग 150 नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि ये एफआईआर आईपीसी की धारा 188 और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत दर्ज की गई है।
इस प्रदर्शन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के पुत्र पूर्व कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे जिन्हेंं भी पुलिस द्वारा वाटर कैैैनन का किये गये पानी की बौछार का सामना करना पडा । इस दौरान उनका कुर्ता-पैैैैजामा फटा दिखा ।