अतिथि विद्वानों की रुपरेखा तैयार करने तथा गतिविधियों के संचालन हेतु विचार बिमर्श

आज दिनांक 6 मार्च 2022 दिन रविवार को चिनार पार्क भोपाल मे अतिथि विद्वान परिवार की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया है ! जिसमे अतिथि विद्वानों की सेवाओं के नियमितीकरण के लिए मप्र के समस्त अतिथि विद्वानों को एकत्रित करके आगामी रणनीति कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने तथा गतिविधियों के संचालन हेतु विचार बिमर्श कर सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए है ! बैठक मे संरक्षक के रूप मे सम्मानीय अनिल बाजपेयी जी, डॉ. चंद्रमणि मिश्रा जी, डॉ. बल्लू बिश्नोई जी, डॉ. जगदीश कुल्मी जी, डॉ. सूर्यकान्त शर्मा जी, डॉ. संजय पाण्डेय जी, डॉ. भानु प्रताप तोमर, डॉ.सोम प्रकाश सिंह, डॉ. संजय राय जी, डॉ. ममलेश जी, डॉ. विक्रम चौधरी जी, डॉ. राजेश कचोली जी, डॉ. राजेश पाटिल जी, मनीष प्रजापति जी, डॉ. शैलू सिंह, डॉ. ऋतू सोनी जी. डॉ. उमाशंकर कुल्हारे जी, डॉ. आरती साहू, डॉ. अखिल रैकवार जी, डॉ. मुत्केश तिवारी जी, डॉ. वशीम जी. डॉ रहीश खान जी, डॉ. मनोज वर्मा जी, डॉ. बी. एल. दोहरे जी इत्यादि मीटिंग मे उपस्थित हुये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *