सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने कर्मचारी हितैषी मान्यनीय मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के लिए केन्द्र के समान 31% प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा का स्वागत किया है निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने बताया की महंगाई भत्ता की घोषणा से प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों में हर्ष व्याप्त है महंगाई भत्ता की घोषणा का स्वागत करने वालों में गोपाल सिंह चौहान अशोक पाटिल चंद्रभान सिंह गजेन्द्र कोठारी एस एल वर्मा पी एल शर्मा संजय दीक्षित हातिम अली अन्सारी बलभद्र सिंह बुंदेला अरविन्द शर्मा अशोक राजपूत एस सी त्रिपाठी एम एल जैन ए के व्योहार आदि शामिल हैं
अनिल बाजपेई
प्राँताध्यक्ष