गोंडवाना लैंड न्यूज
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) द्वारा निर्देशित आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai kathiawadi) एक हफ्ते पहले रिलीज हुई और 7 दिन में इस फिल्म ने सफलता के नए आयाम रच दिए हैं. रिलीज के बाद से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में काफी बढ़त देखने को मिली. वहीं अब दुनिया भर में तारीफ हासिल करने वाली फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
वास्तव में, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai kathiawadi) अपने पहले सोमवार को ओपनिंग डे से ज्यादा मजूबत रही. महामारी के प्रोटोकॉल में ढील दिए जाने के बाद फिल्म की कमाई को काफी बढ़त मिली, जिससे सिनेमाघरों में 100% दर्शकों की संख्या बढ़ गई. अब ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक हफ्ते के बाद वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का माइलस्टोन तय कर चुकी है.
आलिया ने दिया था फैंस को सरप्राइज
फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए आलिया भट्ट ने मुंबई के गैलेक्सी सिनेमा का दौरा भी किया था. उन्होंने फिल्म से जुड़े किसी भी विवाद से फर्क ना पड़ने की बात कहकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया था. उन्होंने कहा, ‘न तो कोई विवाद और न ही कोई टिप्पणी मुझे परेशान करती है. मुझे नहीं लगता कि कुछ भी मुझे एक पल से ज्यादा परेशान करता है. निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि एक नयापन है जो कि एक फिल्म का एक हिस्सा है… क्या फिल्म एक अच्छी फिल्म है या एक बुरी फिल्म… इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. दर्शक फिल्म देखने के बाद अंतिम निर्णय लेते हैं … जो कुछ भी पहले या बाद में होता है वह वास्तव में भाग्य नहीं बदल सकता है.’