सुंदरकांड पाठ के साथ “भोजपाल महोत्सव” मेले का आज से भव्य आगाज

  • 32 दिनों तक चलने वाले मेले में सांस्कृतिक आयोजनों की बिखरेगी छटा
    भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर लगने वाले भोजपाल महोत्सव मेले का शनिवार शाम 7 बजे से सुंदरकांड पाठ के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेला संरक्षक और भाजपा नेता आलोक शर्मा होंगे। विशिष्ठ अतिथि मेला संयोजक व भाजपा नेता विकास विरानी होंगे। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत 6 वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। शनिवार से शुरू हो रहे मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। मेले में आने वाले आगंतुकों को इस बार मेला नए कलेवर में देखने को मिलेगा। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेला परिसर में ग्रामीण परिवेश और ट्रेडिशनल लुक में बनाया जाने वाला भव्य स्वागत द्वारा, आकर्षक मंच के साथ ही आने वाले लोगों के लिए टे्रडिशनल शेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र होगा। मेला में प्रतिदिन विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा तरह-तरह के नृत्य-गान सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

मेले में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक
मेला संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम है। यहां भारतीय संस्कृति की झलक आंगतुकों को देखने को मिलेगी। लोगों के मनोरंजन के लिए इस वर्ष और बेहतर प्रयास किए गए हैं। मेला परिसर में पहुंचने वाले युवाओं के लिए ट्रेडिशनल सेल्फी जोन तैयार किया गया है। जहां लोग परिजनों और दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बना सकेंगे। मेला के प्रवेश द्वार को टे्रडिशनल लुक दिया गया है। कार्यक्रम में वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र नामदेव, चन्दन वर्मा, अखिलेश नागर, विनय सिंह, केश कुमार शाह, सुमित रघुवंशी, मधु भवनानी सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *