यूक्रेन में हो रही जंग अब पूरी दुनिया के लिए बड़ा मुद्दा बन चुकी है. हर देश इस जंग से जुड़ी छोटी-बड़ी चीजों के बारे में जानना चाहता है. इस बीच आज तक के संवाददाता गौरव सावंत यूक्रेन से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं और ग्राउंड पर हालात कैसे हैं इस बात की जानकारी हम तक पहुंचा रहे हैं. इस दौरान हाल ही में रिपोर्टिंग के वक्त गौरव सावंत से उनका कैमरा बंद करवा दिया गया. दरअसल, इस वक्त यूक्रेन में हर किसी को शक की निगाहों से देखा जा रहा है. इस वीडियो में गौरव सावंत से ही सुनें कि आखिर क्यों उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने कैमरा बंद करने को कहा और सुरक्षाकर्मियों उन पर बंदूक तान, उन्हें हाथ ऊपर कर वहां से जाने को कह दिया.