भोपाल। मध्यप्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दिनांक 9 अगस्त के अवकाश के मामले में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। यह स्पष्टीकरण के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 28 नवंबर 2020 को गजट नोटिफिकेशन में आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित किया था लेकिन दिनांक 26 दिसंबर 2020 को जारी हुए गजट नोटिफिकेशन में विश्व आदिवासी दिवस दिनांक 9 अगस्त 2021 को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था। अतः विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दिनांक 9 अगस्त 2021 को सामान्य अवकाश ना होकर ऐच्छिक अवकाश रहेगा।
डिंडोरी में पूर्व मंत्री भूख हड़ताल पर
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे डिंडोरी में कांग्रेस के नेता एवं विधायक ओमकार सिंह मरकाम विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। उनका कहना था कि कमलनाथ सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया था परंतु सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा की शिवराज सिंह सरकार ने इसे रद्द कर दिया।