छत्तीसगढ़, पंचायत सचिव ने की खुदकुशी मानसिक तनाव व यातनायें में आकर …

भरतपुर,कोरिया छत्तीसगढ़, 23 फरवरी 2022, आदिवासी इलाकों में भ्रष्टाचार और विकास के मामले में ढोंग और लूट करने में सरकार माहिर नीति और सिद्धांत उंचे तो बनाते हैं,पर हकीकत सिद्धांत से हट कर होता है। जिसका जीता जागता उदाहरण है कि छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे ही अनुसूचित क्षेत्र में कोरिया जिला मुख्यालय के अंतर्गत भरतपुर जनपद पंचायत के च्यूल ग्राम पंचायत में एक घटना उसके परिवार को रुलाके रख दिया है, आरोप लगा है कि एक सचिव से जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और पंचायत निरीक्षक द्वारा 50 की रिश्वत लेकर किसी तीसरे सचिव को प्रभार सौप देने से च्यूल निवासी एक सचिव मानसिक तनाव व यातनायें में आकर दोनो अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए एक नोट सीट लिख कर बीते रात फांसी के फंदे में लटक गया।
वहीं एक सतारूढ़ दल के नेता का चेहरा सामने आ जाने से घटना हाई प्रोफ़ाइल हो गया है।
वहीं मृतक सचिव द्वारा लिखे खत में दो पंचायत के भ्रष्ट कारनामें से जुड़े चेहरे अब वेनकाब हो गया है।
वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय ने इस प्रकार की घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों ऐसे सरकारी सांडो को न भेजा जाए जो लोगों की जिन्दगीं को रौंद दे।पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय ने कहा है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले पर कोताही न बरते। इस घटना पर त्वरित मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करे। उन्होनें सचिव की मौत का जिम्मेदार उन तीनों पर हैं। जो न्याय की कटघरे से बचने छटपटा रहे हैं। उन्होनें कहा है कि सतारूढ़ दल इस मौत पर सियासी पेंच न खड़ा करे,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पीडित परिवार को न्याय दिलाने के हर कदम पर साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *