गोंडवाना लैंड न्यूज़ / एम जी सरवर
भोपाल|आशिर्वाद नगर कालोनी का 25वर्षों से विकास नही होने के कारण 300 प्लाट धारकों में भारी असंतोष जन सुनवाई मे जाएंगे और समिति कार्यालय वैशाली नगर में प्रदर्शन करेंगे
आज दिनांक 20-2-2022को आशीर्वाद नगर नाथू बरखेड़ा भोपाल मे आशीर्वाद नगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरुण वर्मा की अध्यक्षता मे आशीर्वाद नगर कालोनी के प्लाट धारकों की बैठक में आशीर्वाद महिला समिति द्वारा 25वर्षों बाद भी कालोनी का विकास नही कराये जाने का कड़ा विरोध किया गया और निर्णय लिया गया की कालोनी के विकास कराने के लिए जिलाध्यक्ष महोदय से जनसुवाई शिकायत करेंगे उसके बाद मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय मान्यनीय विधायक रामेश्वर शर्मा जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा अगर यथाशीघ्र कालोनी कालोनी का विकास नही कराया गया तो वैशाली नगर स्थित आशीर्वाद नगर महिला समिति के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे प्लाट धारकों ने कहा कि 25वर्षों से समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक द्वारा आश्वासन देने के आलावा कोई कार्य नही किया गया समिति प्रबन्ध कि लापरवाही की वजह से आनंद इंस्टीट्यूट प्रबन्ध द्वारा आनेजाने का रास्ता बन्द कर तीन चार प्लाटों अपना बताया जा रहा है रास्ता बन्द कर देने की वजह से कालोनी सहित अनेकों कालोनियों के रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बैठक में प्रमुख रूप से अरुण वर्मा अखिलेशदुबे जयराम सिंह ओम प्रकाश दुबे राकेश तिवारी महेश सिंह श्री विश्वकर्मा जी एल एल वर्मा डी के दौलतानी पी डी नीनौरीया धवल अग्रवाल संतोष गुप्ता मकरंद भागवत गिरजा वर्मा कमलेश वर्मा फूला देवी सुजाता ठाकुर संगीता श्रीवास्तव उमेश प्रकाश सहित भारी संख्या में प्लाटधारी उपस्थित थे
अतः समस्त प्लाट धारकों ने समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक से अनुरोध किया है कालोनी का विकास कार्य शीघ्र कराया जाए अन्यथा समिति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी समिति प्रबन्ध की होगी