उमरिया । जिले के संजय गांधी थर्मल पावर बिरसिंहपुर पाली (मंगठार) में प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे के दौरे के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्लांट में व्याप्त अनियमितता व भ्रस्टाचार को लेकर अधिकारियों पर गाज गिरना तय है, लिहाजा प्रमुख सचिव ऊर्जा ने पॉवर प्लांट के ईडी हेमंत संकुले को हटा दिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रमुख सचिव संजय दुबे का बिरसिंहपुर के संजय गांधी ताप गृह में निरीक्षण और समीक्षा बैठक के दौरान कोयला उतारने वाले मजदूरों को मजदूरी का सही भुगतान नहीं होने की शिकायत मिली। इसके अलावा मजदूरों के तीन साल से कर्मचारी भविष्य निधि का कंपनी की तरफ से अंशदान भी जमा नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा कोयले व राखड़ (Fly ess) में लगातार किये जा रहे भ्रस्टाचार व प्लांट में अनियमितता पाई गई है।जिसको लेकर प्रमुख सचिव नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए है वहीं ईडी हेमंत संकुले को हटाते हुए व्ही के कैलासिया को ईडी संजय गांधी पवार पलांट बनाया गया है।