अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने बिजली कर्मचारियों से दुर्व्यवहार के सम्बन्ध मे प्रमुख सचिव ऊर्जा द्वारा संज्ञान मे लेकर तुरन्त की कानूनी कार्यवाही करने के दिए गये निर्देश एवं निर्णय का स्वागत किया है निगम मण्डलों के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की जाती है जिसकी वजह से कर्मचारी डरे सहमे रहते है और खुले मन से निष्पक्ष कार्य नही कर पाते है क्योंकि संस्था प्रमुख द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाती है बल्कि कर्मचारी को ही दोषी ठहराया जाता है अतः निगम मण्डल कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने मुख्य सचिव महोदय से अनुरोध किया है कि सभीशासकीयविभाग/अर्द्ध शासकीयसंस्था प्रमुख को निर्देशित करें कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार अथवा मारपीट या धमकी देता है तो तत्काल संज्ञान मे लेकर निष्पक्ष कार्यवाही की जाये
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्राँताध्यक्ष प्राँताध्यक्ष