सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन की नवनियुक्त उप प्राँताध्यक्ष डॉ. बबीता त्रिपाठी एवं महिला प्रकोष्ठ की महासचिव नीना श्रीवास्तव का कुक्कुट विकास निगम मे भव्य स्वागत किया गया फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई ने कहा की हमारी प्रथमिकता ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को संगठित करना है अगर महिलाएं संगठित हो गई किसी भी माँग एवं समस्याओं का निराकरण कराने मे मील का पत्थर साबित होगीं निकट भविष्य मे महिलाओं को संगठित करने के लिए 9th मशाला रेस्टॉरेन्ट मे भव्य कार्यक्रम होगा उपक्रम संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा की महिलाएं हर क्षेत्र मे पुरुषों से कम नही हैं महिलाएं अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो रही है अगर महिला शक्ति अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो गई तो हमारी ताकत दुगनी हो जाएगी और हम उनके सहयोग से कर्मचारियों की बड़ी से बड़ी माँगो का निराकरण करा सकते है
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा, कुक्कुट निगम के अधिकारी कर्मचारी सहितअनेकों निगम मण्डलों के कर्मचारी नेता भारी संख्या मे उपस्थित थे ।
अरुण वर्मा अनिल बाजपेई
प्राँताध्यक्ष प्राँताध्यक्ष