एक व्यापारी से 10000000 की मांग लेते हुए गुरुवार रात को पकड़े गए नगर निगम भोपाल के सफाई दरोगा से मिली जानकारी के बाद शुक्रवार लोकायुक्त टीम ने निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एएच को अजय श्रवण के घर छापे की कार्यवाही की | छापे के दौरान श्रवण का निगम के मूल पद सफाई कर्मी का है लेकिन उसे ए एच ओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रखी थी छापे के दौरान 18,000/- वेतन पाने वाले सड़क के पास करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति पाई गई कार्यवाही के बाद नगर निगम आयुक्त ने जो अजय श्रवण को निलंबित कर दिया है लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के मुताबिक रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए दरोगा से मिली जानकारी के आधार पर पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित सुख सागर कॉलोनी में जो के मकान b-65 पर छापे की कार्रवाई की गई जिसमें मकान के दस्तावेज बीमा की पॉलिसी हाउसिंग लोन के दस्तावेज 4 बैंकों में खाते और सिंडिकेट बैंक में लॉकर की जानकारी मिली है इससे पहले गुरुवार रात को निगम के सफाई दरोगा सतीश तक को व्यापारी पंकज खूबचंदानी ने 10000 की रिश्वत लेते हुए भोपाल स्टेशन पर रंगे हाथों पकड़ा है