भोपाल /गोंडवाना लैंड न्यूज़
शहर के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले बयान दिया कि हिजाब पहनने से मुस्लिम समाज की बेटियां एवं औरतें परहेज ना करें। और औरत वह मर्द की शान इसी में है कि वह मालिक की गाइडलाइन का पालन करें । हिजाब को लेकर अलग से बहस करने की जरूरत नहीं है लोग इस मामले में सद्भाव बनाए रखें हमारे प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है कि सरकार अल्पसंख्यकों की भावनाओं को देखते हुए निर्णय ले रही है हिजाब को लेकर सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कर्नाटक के मामले को लेकर मध्यप्रदेश में तुलना दिया जाए चर्चा में शहर काजी ने कहा कि हिजाब के मामले को बेमतलब तूल दिया जा रहा है हर हर धर्म के लोगों को धर्म के मुताबिक कपड़े पहने की आजादी है