गोंडवाना लैंड न्यूज़/ भोपाल
- तीसरी लहर के पिक 22 जनवरी के बाद पॉजिटिविटी रेट सबसे कम 3 दशमलव 49% पर नहीं मरीज भी 2612
- प्रदेश में कोरोनावायरस की दर में गिरावट और एक्टिव केस मे आ रही हैं कमी को देखते हुए कोविड-19 को काबू में करने के लिए नाइट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे को छोड़कर सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं इससे मध्यप्रदेश में समस्त स्कूल कॉलेज सरकारी छात्रावास और प्राइवेट हॉस्टल भी पूरी क्षमता के साथ संचालित कर सकेंगे। सामाजिक व्यवसायिक सांस्कृतिक धार्मिक राजनीतिक खेलकूद मनोरंजन तथा मेलों का आयोजन भी पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेगा प्रदेश में तीसरे लहर में कोरोनावायरस जनवरी को था जब संक्रमण की दर 13.4% हो गई थी और पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11274 थी
- वही शादी विवाह और अंत्येष्टि में भी शामिल होने की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा प्रदेश में पहली नहर में सीमित मात्रा में छूट दी गई थी दूसरी लहर में जब प्रतिबंध हटाए तब पॉजिटिविटी रेट 0.01% और मरीजों की संख्या मात्र 7 थी