सेवानिवृत्त अर्द्ध शासकीयअधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने समस्त निगम मण्डलों से ई पी एस 95 पेंशन योजना अन्तर्गत धारा11(3) के विकल्प की जानकारी माँगी
सेवानिवृत्त अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने समस्त निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं को पत्र लिखकर अनुरोध किया है की यदि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा EPS95 पेंशन योजना के तहत धारा 11(3)के विकल्प सम्बन्धित पत्र प्राप्त हुआ हो तो जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि हायर पेंशन प्रकरण का निराकरण हो सके अनुरोध करने वालों में जे एस राठौर एन एस यशलहा महेश त्रिवेदी आर के खरे ओ पी सोनी एस एल वर्मा एस सी त्रिपाठी ए के ब्यौहार पी एल शर्मा आर एस रघुवंशी अशोक पाटिल अशोक सिंह श्यामसुंदर शर्मा एम एल जैन एग्निस फ्रान्सिस रेखा बाजपेई पी सी जैन व्ही के शुक्ला आर के बाजपेई सहित अनेकों पेंशनर्स शामिल हैं